http://www.badaunexpress.com/badaun-plus/a-1072/

versha varshney {यही है जिंदगी } जय श्री कृष्णा मित्रो, यही है जिंदगी में मैंने मेरे और आपके कुछ मनोभावों का चित्रण करने की छोटी सी कोशिश की है ! हमारी जिंदगी में दिन प्रतिदिन कुछ ऐसा घटित होता है जिससे हम विचलित हो जाते हैं और उस अद्रश्य शक्ति को पुकारने लगते हैं ! हमारे और आपके दिल की आवाज ही परमात्मा की आवाज है ,जो हमें सबसे प्रेम करना सिखाती है ! Bec Love iS life and Life is God .
Followers
Friday, 21 April 2017
Thursday, 6 April 2017
५3.गीत
आप की मेहनत और जज्बा देखने लायक है ,हम लोगों को आपसे सीख लेने की जरूरत है !हार्दिक बधाई Yatindra Govil sir
https://www.youtube.com/watch?v=vOS4JNIW33A&feature=youtu.be
Monday, 3 April 2017
५०.एक मुहीम
Thanks Neeraj Kumar Singh ji इस मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ! कोई भी नेक काम जब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक उसमें सभी का सहयोग न हो !कृपया इसको अपना समर्थन दें , ये हमारी और आपकी आस्था की बात है !!
ईश्वर को न बनाये प्रचार का माध्यम….एक अनुरोध!
BY LOKDASTAK · APRIL 1, 2017
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
बहुत दिनों से एक विचार रखने की कोशिश में हूँ ।क्या हमारे धर्म में अपने भगवान् की तस्वीर हर खाने पीने की चीज या पूजा से सम्बंधित वस्तुओं पर लगाने का जन्मसिद्ध अधिकार है या सामान को बेचने की प्रतिस्पर्धा ?क्या भगवान् की तस्वीर से सिद्ध होता है कि वस्तु की क्वालिटी बढ़िया है ?ये अधिकार किसने दिया है बाजार को ?क्या इन वस्तुओं का उत्पादन करने वाली कंपनी ने कभी गौर से सोचा भी है कि सामान को प्रयोग करने के बाद इन खाली पैकेट्स का क्या होता है ?जब मेरे यहाँ ऐसा कोई सामान आता है तो सोच में पड़ जाती हूँ कि इनका क्या करूँ ,क्योंकि इन खाली थैलों पर भगवान् के फ़ोटो लगे हैं ।जरा सोचिए क्या आपने ये काम किसी और धर्म में देखा है ? क्या ये हमारे भगवान् का अपमान नहीं है ? क्या आप इन खाली रैपर को कूड़े के ढेर में पैरों से ठोकर मारकर नहीं चलते ? मेरा अनुरोध है सभी कंपनी से कृपया अपने भगवान् को प्रचार का माध्यम न बनाएं । एक बार ध्यान से जरूर सोचें । हमारी आस्था मजाक का आधार कैसे बन गयी और कब ? आदरणीय योगी जी से अनुरोध है कृपया भगवान् के फोटो पूजा और खाने पीने की वस्तुओं पर वैन लगाने की कृपा करें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)