१४७,आगमन सम्मान समारोह
माँ शारदे की असीम कृपा से कल (10/9/17) दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में आगमन स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर साझा काव्य संग्रह "संदल सुंगध " का विमोचन समारोह और काव्य पाठ का भव्य आयोजन हुआ ! देश विदेश के वरिष्ठ रचनाकार व अन्य रचनाकारों का अदभुत संगम था ! मेरे काव्य पाठ के साथ मुझे भी मंच पर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ ! परमपिता ईश्वर,गुरूजी और आदरणीय पवन जैन सर का बहुत बहुत आभार !!