Followers

Monday 8 May 2017

                                   ८० स्पर्श 

तुम्हारे कठोर हाथों का स्पर्श ,
धरा को मजबूत बनाता है ।।
रत्ती भर खाद प्यार की ,
बीजों को पनपने का 
मजबूत सहारा बन जाता है।
हवा पानी मूल हैं जड़ों की ,
नमी जीने का सबब सिखलाता है ।
यकीन ना हो तो जरा
प्यार से मिट्टी को सहला लेना ,
पतझड़ में भी फूल पनप जाता है ।

Saturday 6 May 2017

                                 ७९ .आरक्षण 

मित्रो gud evng जय श्री कृष्णा ,
हमारे देश में शिक्षित बेरोजगारों की कमी नहीं ।क्यों ?बजह साफ़ है हर क्षेत्र में आरक्षण का होना ।यदि किसी विभाग में 100 सीट हैं तो उन सबमें भी आरक्षण पहले से तय है ।क्या ये युवाओं के साथ अन्याय नहीं है ।आरक्षण की बजह से एक अच्छी %वाला रह जाता है जबकि कम %वाला उस सर्विस को प्राप्त कर लेता है ।क्या आरक्षण जातिगत होना सही है या आर्थिक आधार पर क्योंकि यदि जाति के आधार पर होता है तो एक पैसे वाला और पैसे वाला होता जाता है और आर्थिक आधार पर तो एक सही व्यक्ति उस नौकरी का हक़दार होगा ।तो आपकी नजरों में जातिगत आरक्षण एक कुरीति है या आर्थिक आधार अच्छा है ।कृपया अपनी राय अवश्य दें ।

                                     ७८ ,आरक्षण 

मित्रो ,आज आरक्षण हमारे देश में एक अभिशाप बन गया है !आरक्षण जैसे बेटा सबको चाहिए ,पर मेहनत जैसे बेटी किसी को नहीं ,लेकिन क्यों ? 
आरक्षण = बेटा
मेहनत= बेटी 


?//?????/??






mitro 
aaj aarakshan hamare desh me aik abhishap ban gaya h .aarakshan jaise beta sabko chaiye par mehnat jaise beti kisi ko nahi .
Aarakshan = beta 
mehanat =beti 
??????/?????

                            ७७ .बेरोजगारी 

गजब की नौकरी है अपने हिन्दुस्तान में ,
शिक्षा की लौ जलती नहीं सपनो के गांव में 
बिजली के खम्बे है पर बिजली नहीं है गांव में 
गर्दन पर है धार लगी अफसरों के राज में 
शिक्षा मित्र दे रहे न जाने क्यों अपनी जान यूँ 
जैसे मिलती हो जान राशन की दूकान पर सस्ते में इनाम में 
औरतों की इज्जत नहीं आज भी उसके so called घरों में 
गरम चिमटा दाग रहे आज भी बेटी होने के पाप में
लोक अदालत सफल नहीं क्यों आज भी हमारे शहरों में 

हुआ प्रशासन भी लाचार आज नेताओं के राज में
कहने को तो हीरो बन गया हमारा हिन्दुतान विश्व में
फिर भी क्यों लाचार है जनता अपने ही दरबार में
मंजूरी मिले न मिले पर धरना होता हर राह में
सड़कें हो जाती हैं जाम झूठी इज्जत की शान में
स्कूलों में बंट रहा नाश्ता सिर्फ किताबी बातों में
पेट भर रहे है खुद ही अपना "वर्षा"
 सारे हुक्मरान सरकार की ठंडी छाँव में 

                                          ७६.माँ 


Versha Varshney's photo.
विद्या हमें ज्ञान देती है इस तथ्य को सभी जानते हैं फिर भी आज के इस पड़े लिखे समाज में एक पिता के मरने के बाद क्या एक माँ अछूत हो जाती है ।क्या वो माँ नहीं रहती ।क्या उसका स्थान माँ से हटकर कुछ और हो जाता है । आज भी समाज में ये मान्यता क्यों है की एक विधवा के हाथ लगाने से कुछ अशुभ हो जायेगा । ये धारणा भी समाज में कुछ पाखण्ड में यकीं रखने बाले लोगों के द्वारा ही फैलाई हुई है ।पढ़ लिखकर भी यदि हम इन धारणाओं से दूर न हो सके तो हमारा पढ़ना लिखना व्यर्थ है ।मेरी आप सभी मित्रों से प्रार्थना है की एक माँ के दर्द को समझें ।माँ ,हमेशा एक माँ ही रहती है चाहे वो सुहागन हो या विधवा । माँ का स्थान कभी नहीं बदल सकता ।बहुत दुःख होता है जब पढ़े लिखे लोगों को ऐसा करते हुए देखती हूँ की जिस माँ ने आपको बड़ा किया उसके विधवा होने पर समाज के साथ साथ उसके परिवार बाले भी उसे उचित सम्मान नहीं देते ।

                                 ७५.जिंदगी 


                                 ७४.शेर 

भोपाल के अग्र ज्ञान साप्ताहिक में मेरे कुछ शेर आपकी नजर ,थैंक्स संपादक मंडल ।

                                            ७३.दुनिया 




जय श्री कृष्णा 




                                              ७२.धडकन 

धड़कन है तू ,दिल हूँ मैं तेरा ।
जीने का अंदाज तू ,मैं आईना हूँ तेरा ।

                                  ७१.अपने 

आज के भौतिक युग में शारीरिक सुखों से ज्यादा मन की शांति जरूरी है जो कि सिर्फ प्यार से ही मिल सकती है ।किसी की प्यार भरी बोली आपको वो सुकून देती है जो आप कीमती वस्तुओं को खरीदकर भी नहीं पा सकते । क्या कभी आपने महसूस किया है जब आप बीमार या थके हुए होते हैं ,उस समय यदि कोई आपके पास बैठकर दो मीठे बोल भी बोल देता है तो उससे ज्यादा अपना कोई नहीं लगता ।ये बातें शायद हर व्यक्ति नहीं समझ सकता ।इन बातों की गहराई और मार्मिकता सिर्फ संवेदनशील व्यक्ति (पुरुष,या स्त्री )ही समझ सकते हैं । किसी के मीठे बोल दिल में बस जाते है,क्योंकि प्यार ही जीवन का आधार है

                                     ७०.बेटियां 

जय श्री कृष्णा ,मेरी कविता बेटियां सौरभ दर्शन (साप्ताहिक राजस्थान भीलवाड़ा) में आभार संपादक मंडल ।

                             ६९ ,श्रधांजलि 

शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि😢
देश में हर जगह क्यों मर रहे हैं नौजवान ,
गोलियां खाकर भी क्यों हंस रहे हैं नौजवान ।
देश की सेवा का है जज्वा कूट कूट कर है भरा ,
भूलकर अपना चमन क्यों हो रहे हैं वो फिदा ।
देश सेवा ही है उनमें आखिरी दम तक भरा ।
देखकर मासूम} बेटे का कफन ,रो रहा है काफिला ।

कैसा है ये दर्द जो दे गए परिवार को ,
आज बेटी रो रही है एक पिता के प्यार को ।
कब तक जलेगी ये होली देश के नाम पर
कब तलक मिटते रहेंगे वो शहीद देश की आन पर ।
बंद कर दो अब ये खेल काश्मीर के नाम पर ,
वरना रह जाएंगे अकेले नौनिहाल शांति के नाम पर ।
बहुत हुआ अब खेल ये कुछ तो हमको करना होगा ,
गर है देश सेवा का जज्बा दुश्मनों को भगाना होगा ।
क्यों बंद हैं आंखें तुम्हारी ओ देश के रखवालों,
कुछ तो सोचो उन मासूमों की जो देश पर मिट गए ,
कर सकते हो सब कुछ गर आज तुम भी ठान लो ,
छोड़ दो राजगद्दी को या कुछ नया तुम फैसला लो ।
छोड़ दो राजगद्दी को या कुछ नया तुम फैसला लो ।
जय हिंद ,जय भारत 

वर्षा वार्ष्णेय} अलीगढ़

                                 ६८.दैनिक जागरण 

जय श्री कृष्णा ,दैनिक जागरण के अचल सरोवर अभियान को कल 2 वर्ष पूरे हुए । ये अभियान दो साल पहले 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस से शुरू हुआ था ।जन चेतना और जन आंदोलन को चलाने का बहुत अच्छा प्रयास रहा । मुझे भी विशाल रैली में जाने का मौका मिला ।

                                          ६7.अस्तित्व 

जय श्री कृष्णा , यूँ तो हमें किसी काम के होने की खबर पहले से ही मिल जातीं है तो हम उसके लिए तैयार हो जाते हैं । जब कुछ काम अचानक हों ,तो आनंद ही कुछ और होता है । घंटी बजी और पोस्टमैन ने मेरा नाम लिया ,सोचा कूरियर होगा ,लेकिन जब लिफाफा खोला तो "द ग्रामोदय विज़न "( झांसी से प्रकाशित साप्ताहिक )को पाकर अपार खुशी हुई । मेरी कविता के साथ साथ उसमें बाकी खबरें और लेख भी पढ़े । पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा । आप जो भी करते हैं ,आश्चर्यजनक होता है मेरे लिए ।पेपर भेजने और मेरी कविता लगाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय Jyoti Prakash Khare ji .

अस्तित्व 
बांधकर खुद को ,
ख्वाईशो सी एक गठरी ,
बेताब क्यों है उड़ने को जिंदगी। 
मार लिया गर मैंने खुद को 
जिम्मेदारियों के बोझ तले ,
मुश्किल है ख्वाब का दमन करना ।
उड़ती चिरैया सी ये जिंदगी ,
पंख है नामुमकिन तोड़ना ।
मैं मैं हूँ ,
किसी का प्रारूप क्यों बनूँ ,
ये जिंदगी है सिर्फ मेरी ,
क्यों किसी और की तस्वीर बनूँ ।
मंदिर की वो बेजान मूरत ,
जिसकी कोई इच्छा नहीं 
चाहते हैं सिर्फ पूजना 
क्यों तुम्हारी याचिका बनूँ ।
हाँ मैं सिर्फ मैं हूँ ।
गर चाहते हो मुझे अपनाना 
तुम मेरे ही रूप में ,
कदम बढ़ाकर तो देखो ,

शायद मैं ही तुम्हारी तारक बनूँ ।



Thursday 4 May 2017

                                         ६६.,माँ 

By Badaun Express - April 21, 2017 192 0

माँ ,माँ क्या होती है ?क्या कोई बता सकता है ,नही क्योंकि जिनको माँ मिल जाती है वो इसका अर्थ भी नही समझते ।माँ वो है जो बच्चे के रोने से पहले उसकी भूख समझ लेती है ।माँ वो है जो खुद भीगने पर भी बच्चे को सूखे में सुलाती है ।माँ जिसकी कल्पना भी एक सुख की अनुभूति पैदा कर देती है ।माँ जिसके न होने से भरा पूरा समृद्ध परिवार होने के बाद भी एक बच्चा अनाथ कहलाता है ।5o लोगों के होते हुए भी प्यार के लिए उम्र भर तरसता है।
वो क्या समझेंगे एक माँ की ममता को , माँ के न होने के अहसास को जिन्होंने अपने बच्चों को अपने जीते जी बेसहारा छोड़ दिया हो । क्या एक पिता का फर्ज नहीं} बनता कि माँ की गैर मौजूदगी में वो बच्चे को माँ बाप दोनों का प्यार दे ?
क्या पत्नी के देहांत के बाद बच्चों के प्रति उनकी जवाबदेही खत्म हो जाती है?क्या एक माँ अपने पति के देहांत के बाद बच्चे का त्याग कर सकती है ? नहीं} ,क्योंकि प्रकृति ने ये ममता शायद एक नारी को ही प्रदान की है । मैं ये नही कहती कि दुनिया के सभी पिता एक से होते हैं और पत्नी के देहांत के बाद बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी करके मौज करते हैं लेकिन समाज के बहकावे या अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए बच्चों की बलि देना कहाँ तक उचित है । कितनी स्त्रियां हैं समाज मे जो पहली पत्नी के बच्चे को स्वीकार करती हैं । क्या एक पिता का फर्ज नही बनता कि वो अपने कर्तव्य का पालन करे । शायद ये जिम्मेदारी भी सिर्फ एक माँ की ही होती है कि पति के देहांत के बाद वो बच्चों की देखभाल के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दे और समाज मे एक मानक बनकर रहे , क्योंकि वो एक औरत है ,एक माँ है । एक माँ अपने बच्चों के लिए अपना जीवन कुर्बान करने के बाद भी अबला क्यों मानी जाती है ?क्यों क्या आप बता सकते हैं ?

                              ६४.कवितायेँ 

जय श्री कृष्णा ,मेरी दो कविताएं भोपाल के "अग्रज्ञान "साप्ताहिक में ,आभार संपादक मंडल ।


                                ६३.बेटियां 

Meri kavita बेटियां,Badaun express par .
बेटियां
जिद है बदलने की सोच समाज की ,
भाषण नहीं हक़ीक़त में करके दिखाएंगे :
सोते हुए समाज को जगाकर दिखायेंगे।
औरत हैं तो क्या हुआ सौम्यता कमजोरी नहीं ।
खुद के दृढ़विश्वाश से कुछ पहल कर दिखाएंगे

न हो कहीं रोक टोक ,न हो कहीं कोई विरोध ,
फौलाद हैं हम ………………कमजोर नहीं ;
तोड़कर चट्टानों को दिखायेंगे ।।
चुनौतियाँ हों पग पग पर कोई गम नहीं ,
करोगे गर खुद पर विश्वास ,तो रास्ते भी खुद बनते जाएंगे ।
आधी आबादी आज हमारी है ,
दुनिया भी जिस पर वारी है ;
तोड़कर पुराने मिथक समाज में एक अलख जगायेंगे ।
बेटियां कम नहीं बेटों से आज किसी भी मायने में ,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,यही चेतना जगायेंगे।
क्या नहीं कर सकती समाज में आज लड़कियां ,
मिसाल है आज सिंधु ,साक्षी इसकी ।
गर बेटियों को पढ़ाओगे तभी तो जीवन बचाओगे ।
“बेटियां ही हैं सृष्टि का आधार ,
जीवन का सबसे बड़ा उपहार ।
मत मारो कोख में बेटियों को,
वरना आने वाले कल में आंसू बहाओगे ।”
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
प्रस्तुत कविता स्वरचित है ,इसका किसी और से कोई संबध नहीं है !

वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़

                             ६२.कविता 

जय श्री कृष्णा मित्रो आपका दिन शुभ हो । मेरी कविता कल 17 /4/17 के राष्ट्रीय दैनिक हमारा मेट्रो में

अनपढ़ सी तन्हाई कब पढ़कर समझ आई ,
पढ़े लिखे लोगों के दरमियान है कैसी बड़ी खाई ।

भूलकर हंसना गाना ,करते हैं बातें धन दौलत की ,
क्यों इंसान को नफरत और दुश्मनी ही रास आई ।

बंजारों जैसा जीवन ,साथ चले न बिस्तर न मक्खन मलाई ,
पाप और पुण्य के बीच की रात दिन करते जो सफाई ।

जाम का नशा है या खून पसीने की कमाई ,
गंवाकर सारी उम्र भी कुछ दौलत न काम आई ।

बैठ संतों के संग ,कभी दो पल की शांति भी कमाई ?
अंतिम यात्रा के दो शब्दों से क्या जन्नत मिल पाई ?

मिला जो अनमोल जीवन उस परम सत्य से ,
चलो मिलकर दो घड़ी तो प्रभु कीर्तन में बिताएं ।

यही है स्वर्ग यही है नर्क ,न मिलेंगे कहीं और कृष्ण कन्हाई ,
जीवन का क्या भरोसा ,आज की मानव सेवा ही है कल की कमाई ।
वर्षा
APRIL 16

                                        ६१.कविता 

जय श्री कृष्णा , जीवन में जब भी कुछ अचानक होता है ,तो चकित कर जाता है ।भूल ही गयी थी ,लेकिन आज आपने ये रचना भेजकर मेरी खुशी को दूना कर दिया ,थैंक्स jyoti prakash khare ji मेरी रचना को अपने पेपर , "द ग्रामोदय विजन" साप्ताहिक (झांसी एवं मऊरानीपुर से प्रकाशित) में जगह देने के लिए ।।

                                              ६०,शेर 

हिरण की चाल देखो ,
अदा पर मत जाओ ।
सजा लो दान की पेटी ,
सिर्फ भंडारे मत खाओ ।

हर बार वही गलती ,हर बार वही जुल्म ।
ट्विटर भी बेचारा क्या करे ।
इंसान ही गलतियों का पुतला है ।

                                    ५९    ,आँखें

जय श्री कृष्णा ,आज /13 /4/17 के राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक हमारा मेट्रो में मेरी रचना ,

आंखें राज खोलती हैं जीवन की व्यथा का ,
उस अंतहीन सफर का जिसे कोई भी न जान सका ।
डूबती रही जिंदगी तूफानों के उतार चढ़ाव में ,
क्या इंसान दिल की सच्चाई पहचान सका ।
प्यार पाने को इस जीवन में ठोकरें खाता रहा ,
नामंजूर हुई इबादत फिर भी सिर झुकता ही रहा ।
गगरी हो मिट्टी की या हो फिर आंखों की कोर ,
छलक ही जाती है जब प्रीत की दिल मे हो घटा घनघोर
साये भी दूर होने लगें "वर्षा "जब अपने साये से छिटक कर,
भर आती है ना जाने क्यों आंखों की मधुशाला ओ कृष्णा चितचोर ।
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ

                                             ५८.बचपन 

जिंदगी जब कभी रुलाने लगे ,
बचपन को याद कर लेना ।
वो दस पैसे की चार गोली ,
पत्थर के चूरन की डांट खा लेना ।

                                                          ५७.अंतस 

जय श्री कृष्णा ,
चलिए फिर से झूठी वाह वाह करते हैं ,
भूलकर अपना अंतस मुजरों पर डांस करते हैं ।

                                       ५६.गजल 

जय श्री कृष्णा , मेरी एक गजल मुम्बई की मासिक पत्रिका jaivijay के अप्रैल अंक में 

                               ५५,दुनिया और हम 

http://sahityapedia.com/%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%B9%E0%A4%AE-79186/

हैरान हो जाती हूँ दुनिया को देखकर ,
समझ में कुछ नहीं आता ।
भरते हैं जो हर पल दावा वफ़ा का ,
भुलाने में क्यों एक पल भी नहीं जाता ।
झरते हैं आँखों से अश्क कुछ इस तरह ,
जैसे बिन बादल की बरसात हो ।
रोते हैं छिप कर दीवारों से भी ,
जिन्हें महफ़िल में रोना नहीं आता ।
जख्म हैं या इलाही किसी चोट के
या कर्मों का जनाजा निकाला है ।
गैरों के साथ रहते हैं फक्र से ,
अपनों का दर्द सहा नहीं जाता ।
दरिया दिल होकर भी हाथ मलते रहे ,
जाने क्यों मरहम भी फ्री नहीं आता ।
जश्ने इश्क़ में भुला दिया खुद को ,
कुछ इस तरह जैसे दर्द से नहीं है ,
अपना जन्मों से कोई नाता ।।

                                 ५४. अति 

अति की स्नेहासक्ति या तो बना देती है या मिटा देती है।