७१.अपने
आज के भौतिक युग में शारीरिक सुखों से ज्यादा मन की शांति जरूरी है जो कि सिर्फ प्यार से ही मिल सकती है ।किसी की प्यार भरी बोली आपको वो सुकून देती है जो आप कीमती वस्तुओं को खरीदकर भी नहीं पा सकते । क्या कभी आपने महसूस किया है जब आप बीमार या थके हुए होते हैं ,उस समय यदि कोई आपके पास बैठकर दो मीठे बोल भी बोल देता है तो उससे ज्यादा अपना कोई नहीं लगता ।ये बातें शायद हर व्यक्ति नहीं समझ सकता ।इन बातों की गहराई और मार्मिकता सिर्फ संवेदनशील व्यक्ति (पुरुष,या स्त्री )ही समझ सकते हैं । किसी के मीठे बोल दिल में बस जाते है,क्योंकि प्यार ही जीवन का आधार है
No comments:
Post a Comment