Followers

Wednesday 14 October 2020

 


103.july

नई दिल्ली से प्रकाशित #वुमेन एक्सप्रेस (30 /6 /20) में मेरी रचना# मुक्तक।

 102.#Day #Life पर प्रकाशित मेरी कविता :

#फिर से खिलखिलाने को जी करता है...!! - Day Life - https://daylife.page/.../kavita-phir-se.../a-8oqN.html

 101.हमारा भारत जिसकी मातृभाषा हिंदी है ,

बच्चे यहाँ के हिंदी में बिंदी भी नहीं लगा पाते ।
😢#भारत की त्रासदी या अंग्रेजी के गुलाम ?

#प्रेम छल कैसे हो सकता है ,प्रेम तो #ईश्वर है ।जिसके पास #ईश्वर है उसे #मृत्यु से भय कैसा ?प्रेम को #दिल से महसूस करो फिर प्रेम #छल नहीं लगेगा ,राधे राधे।प्रेम तो #राधे है फिर प्रेम छल कैसे और मृत्यु राधे की #दासी

 100.#मातृत्व ममता सम्मान #2020 - KAVYA RANGOLI द्वारा चयनित मेरी कविता "माँ"मेरी माँ को सादर समर्पित

💐💐💐💐💐💐
#नैनों में प्रेम के अदृश्य पंख बिछाए
माँ ही है जो दुख को समझ जाए
कब भूख लगी कब प्यास सताए
माँ से बेहतर ये कौन जान पाए
#प्रीत प्रेम का विस्तृत आकाश
दिल में प्रेम की नदिया बहाए
माँ का दिल निश्छल समंदर जैसा
बच्चे को बुरी नजर से बचाये
#ममता की साकार मूरत हो तुम
अँखियों में अपनी अश्रु छिपाए
आशीर्वाद से तेरी माँ सबकी
झोलियाँ अक्सर छोटी पड़ जाए
#माँ आज भी रोती है ये आँखें
क्यों छोड़ गयी तुम मुझको रोता
आज भी एक प्रश्न समझ न आये
क्या था कसूर जो माफ न कर पाए
#माँ दुनिया में तेरा कोई जोड़ नहीं
माँ तू अनमोल है तेरा कोई मोल नहीं
हर पल तेरी कमी मुझको सताए
आजा ओ माँ तेरी याद बहुत रुलाये
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़

 99.


 98.मेरठ के सुप्रसिद्ध दैनिक समाचार पत्र #विजय दर्पण 26/6/20 'में मेरी रचना आपके समीक्षार्थ



 97.उम्मीदें आपको जीने नहीं देती ,

और
संसार सिर्फ आपसे अच्छे बनने की उम्मीद करता है ।


'आज 24/6/20, के "वुमेन एक्सप्रेस " दुनिया का पहला महिलाओं पर आधारित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र में मेरी रचना

 96.राजस्थान से प्रकाशित पाक्षिक समाचार पत्र 'सौरभ दर्शन 'में मेरी रचना ।

#नैनों में प्रेम के अदृश्य पंख बिछाए
माँ ही है जो दुख को समझ जाए
कब भूख लगी कब प्यास सताए
माँ से बेहतर ये कौन जान पाए
प्रीत प्रेम का विस्तृत आकाश
दिल में प्रेम की नदिया बहाए
माँ का दिल निश्छल समंदर जैसा
बच्चे को बुरी नजर से बचाये
ममता की साकार मूरत हो तुम
अँखियों में अपनी अश्रु छिपाए
आशीर्वाद से तेरी माँ सबकी
झोलियाँ अक्सर छोटी पड़ जाए
माँ आज भी रोती है ये आँखें
क्यों छोड़ गयी तुम मुझको रोता
आज भी एक प्रश्न समझ न आये
क्या था कसूर जो माफ न कर पाए
माँ दुनिया में तेरा कोई जोड़ नहीं
माँ तू अनमोल है तेरा कोई मोल नहीं
हर पल तेरी कमी मुझको सताए
आजा ओ माँ तेरी याद बहुत रुलाये
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़


 95.जय श्री कृष्ण मित्रो ,"वुमेन एक्सप्रेस " 19/6/20 दुनिया का पहला महिलाओं पर आधारित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र में मेरी रचना ,



 94.जय श्री कृष्ण मित्रो ,"वुमेन एक्सप्रेस " 16/6/20,दुनिया का पहला महिलाओं पर आधारित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र में मेरी रचना

#वर्णित हैं अनगिनत ऋचाओं में
शब्दकोश भी उससे रिक्त नहीं
भारत के गौरव से अछूता
इतिहास का कोई पृष्ठ नहीं ।
फूलों सी है कोमलता
सार भरा है भावों का
जननी है वो हम सब की
प्रिया बनकर घर संवारा है ।
सहायक है सृष्टि विधान में
मातृत्व का बोझ उठाया है
रण में बनकर शेरनी बाला
भाला भी उसने उठाया है।
शब्दों की माला में बाँधकर
प्यार के घुँघरू ,नाचती है
वो सरगम की सुरीली तान पर
महकाती है घर को छम छम से
ईश्वर की है वो अनुपम चित्रकारी
क्यों नहीं गूँजने देते किलकारी
बेटी है मान संसार की है शान
बेटी बचाओ गर चलानी है फुलवारी ।
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़

 93.मातृत्व ममता सम्मान 2020 - KAVYA RANGOLI - https://kavyarangoli.page/.../maatrtv-mamata.../CFwO6o.html

मातृत्व ममता सम्मान 2020
निम्त प्रतिभागियों का चयन मातृत्व ममता सम्मान 2020 हेतु किया गया सभी को बहुत बहुत बधाई:-- *इसके अलावा साझा संकलन में शामिल समस्त रचनाकारों को भी दिया जायेगा*
प्रीति शर्मा असीम नालागढ़ हिमांचल प्रदेश
दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल महराजगंज
रूपा व्यास रावत भाटा
कुहू बैनर्जी लखीमपुर
निर्भयराम गुप्ता रायगढ़ छ.ग
भरत नायक "बाबूजी" रायगढ़(छ.ग.)
डॉ आशा त्रिपाठी जी जिला कार्यक्रमअधिकारी सहारनपुर
डाँ. जितेन्द्र "जीत" भागड़कर बालाघाट,(म.प्र.
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
हेमलता त्रिपाठी गुड़िया लखनऊ
सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी
नीरजा'नीरू' लखनऊ
डॉ आशा शर्मा जयपुर
नवोदित कवि मंगल शर्मा
रेखा जोशी
डॉ राजीव पाण्डेय
प्रतिभा गुप्ता भिलावां,
डॉ0 मृदुला शुक्ला "मृदु"
निर्भय गुप्ता रायगढ़(छ.ग.)
रीतु प्रज्ञा करजापट्टी,दरभंगा, बिहार
रागिनी उपलवार मुंबई
डॉ अपर्णा मिश्र बिलासपुर
जय श्री तिवारी खंडवा म. प्र.
रवि रश्मि 'अनुभूति '
अमित कुमार दवे,खड़गदा
कृष्णा देवी पाण्डे नेपालगंज
सुरेन्द्र पाल मिश्र पूर्व निदेशक
अनीता मिश्रा सिद्धि।
सुदेश दीक्षित बैजनाथ ‌ हिप्र
ममता कानुनगो इंदौर
इंदु झुनझुनवाला बंगलोर
अरुणा अग्रवाल लोरमी छग
इला श्री जायसवाल नोयडा
आयुषी मालपानी खंडवा मप्र
अंजना कण्डवाल *'नैना'*
मनोज मधुर,रूपबास, राज0
डॉ सरिता शुक्ल लखनऊ
ऋषभ शर्मा ग्वालियर,
अनुराग दीक्षित सम्भल
डॉ चन्द्रदत्त शर्मा रोहतक
राम नरेश पाल महगावी
कविमनीष कुमार तिवारी मनी टैंगो
डॉ राजमती पोखरना सुराना
रेनू द्विवेदी" लखनऊ
प्रभा पारीक भरूच , गुजरात
सौरभ पाण्डेय सुल्तानपुर
अनिल कुमार यादव"अनुराग"
रश्मि लता मिश्रा बिलासपुर, बुद्धि प्रकाश महावर "मन" विभा रानी श्रीवास्तव
सेन हॉजे(कैलिफोर्निया)
डाॅ बिपिन पाण्डेय रुड़की
ज्योति पांडेय(अयोध्या)
स्नेहलता'नीर' रुड़की
प्रदीप बहराइची बहराइच,
प्रदीप भट्ट
आशीष तिवारी निर्मल
जिला रीवा मध्यप्रदेश
अमिता शुक्ला गढ़ी-पुवायां शाहजहाँपुर
डॉ. कमल भारद्वाज अम्बाह, मुरैना, म. प्र.
प्रिया चारण नाथद्वारा राजसमन्द राजस्थान
देवराज शर्मा मूण्डवाड़ सीकर राजस्थान
राजेश शर्मा गोकुलपुरी दिल्ली
सुरेंद्र सैनी बवानीवाल"उड़ता"
मातृत्व ममता सम्मान 2020
KAVYARANGOLI.PAGE
मातृत्व ममता सम्मान 2020
निम्त प्रतिभागियों का चयन मातृत्व ममता सम्मान 2020 हेतु किया गया सभी को बहुत बहुत बधाई:-- इसके अलावा साझा संकलन में शा.....