78 #जिंदगी चाहे छोटी हो लेकिन उसमें जीवन होना जरूरी है !लंबा जीवन खुशी का प्रतीक नहीं हो सकता लेकिन छोटी छोटी खुशियां जीवन का प्रतीक जरूर है।
![🌹](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/tca/1.5/16/1f339.png)
राधा कृष्ण प्रेम की ऐसी मिसाल जिस पर चलने का सपना तो अक्सर सभी देखते हैं लेकिन निभाना सभी के वश में कहाँ ।रूहानी प्रेम जो दूर होकर भी दूर न हो ,जिस्मानी प्रेम से बहुत ऊपर ,पवित्र ,निश्छल जो आज बहुत ही दुर्लभ है ।
No comments:
Post a Comment