12.जय श्री कृष्ण मित्रो
2 feb 2020
आदरणीय श्री प्रवीण कुमार शर्मा जी (गीतकार अलीगढ़) प्रबंधक SBI के सेवानिवृति समारोह के सेवा निवृत्त होने पर शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमें आदरणीय नरेंद्र शर्मा नरेंद्रजी अशोक अंजुम जी ,हरीश बेताब जी ,डॉ पथिक जी ,दिनेश शर्मा जी ,प्रवीण कुमार शर्मा जी ,दौलतराम शर्मा ,पूनम शर्मा पूर्णिमा आदि वरिष्ठ कवियों के साथ आपकी मित्र वर्षा वार्ष्णेय भी शामिल रही ।काव्य गोष्ठी बहुत ही शानदार रही ।
#जीवन सिर्फ एक दौड़ नहीं , थोड़ा सुकून भी होना चाहिए जिससे हम सोच सकें सही क्या और गलत क्या है । जीवन सिर्फ एक ख्वाब ही नहीं , हकीकत भी है , जिसमें दर्द बेशुमार और खुशियाँ कम हैं । जीवन सिर्फ एक बोझ नहीं , कर्म भी है और भाग्य भी । जहाँ मेहनत भी है और मंजिल भी । #
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
No comments:
Post a Comment