Followers

Wednesday, 14 October 2020

 91.Shabd.in


उठो हमारे वीर सपूतो ये देश तुम्हें जगाता है
देश का हर बच्चा बच्चा नमन तुम्हें करता है
बलिदान तुम्हारा हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे
17/6/20 वर्षा वार्ष्णेय
ये देश हमारा है हम इसका बदला लेंगे ।
गालवन की घाटी हमारा ही तो हिस्सा है
मत करो विवाद चीन तुम्हें नहीं लेने देंगे ।
शांति का हमारी तुम मत फायदा उठाना
आता है बदला लेना ये तुम्हें सिखा देंगे ।
समझ जाओ वक़्त रहते हमारी नसीहत को
ये देश हमारा है तुम्हें कब्जा नहीं करने देंगे
जाते जाते मार दिया गर्व से सीना तानकर
शान हमारे देश की कभी नहीं झुकने देंगे
जय हिन्द देश की माटी जय हिंद की सेना
जलबा अपनी ताक़त का तुम्हें दिखा देंगे ।
वर्षा वार्ष्णेय
अलीगढ़

वीरों को शत शत नमन
SHABD.IN
वीरों को शत शत नमन
यदि आपको मोबाइल फोन पर हिन्दी लिखने मे दिक्कत हो रही हो तो आप अपने फोन पर इंडिक कीबोर्ड (यहाँ से) या फिर कोई और हिन्दी...

No comments:

Post a Comment