Followers

Thursday, 26 December 2019

36 ,जय श्री कृष्ण मित्रो , 6 मार्च को ज्ञान गंगा मासिक पत्रिका अलीगढ़ का रंगारंग वार्षिक समारोह वार्ष्णेय मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमें आपकी मित्र का काव्य पाठ और सम्मान भी हुआ । तेज फीवर होने के बाद भी अनिल जी का आग्रह नहीं टाल सकी ।मंच पर चढ़कर एक पल तो ऐसा लगा जैसे खड़े होना मुनासिब नहीं ,थोड़ा गड़बड़ भी हुआ लेकिन कोशिश कामयाब हुई ।अनिल जी का प्रबंधन और जादूगरी लाजवाब रही ।ज्ञान गंगा यूँ ही तरक्की के सोपान चढ़ती रहे ,यही दिल से दुआ निकलती है ।

No comments:

Post a Comment