Followers

Friday, 30 July 2021

आँसू

न जाने क्यों एक पल में ही आ जाते हैं ये आँसू 
न उम्र देखते हैं न जगह बस आँखों को भिगो जाते हैं ये आँसू 

खुशी का माहौल हो या फिर गमगीन नजारा 
बादलों की तरह अचानक बरस जाते हैं ये आँसू

किसी को लगते हैं सच्चे तो किसी को घड़ियाली नजर आते 
दिल का बोझ झट से हल्का कर जाते हैं आँसू

ममत्व का प्रतीक भी हैं तो दुःख का गहरा सागर भी 
उम्मीदों के सागर में अक्सर डुबकी लगा जाते हैं आँसू