135 .
जिंदगी सिर्फ प्यार है ,
बाकी सब निराधार है ।
बाकी सब निराधार है ।
हमारे जीवन में हमसे बहुत सारे लोग मिलते हैं ,लेकिन उनमें से कुछ गिने चुने लोग ही होते हैं जिनसे हम अपने दिल की बात करना चाहते हैं और करते हैं ।जरूरी नही कि वो हमारे बराबर का हो या या हमसे बड़े छोटे ।बात होती है सिर्फ विचारों के और मन के मेल की ।इस दुनिया में हम सभी के साथ सहज नहीं हो सकते ।
लेकिन जब हमारे दिल में कुछ अंतर्द्वद्व उठते हैं ,उस समय लगता है कि हम अपनी बातों को किसी से शेयर करें जिससे हमें कुछ शांति या रास्ता मिल सके ।
कभी कभी हमसे छोटे भी हमें सही रास्ता दिखा जाते हैं और कभी हमसे बड़े भी हमारा सही मार्गदर्शन नहींकर पाते ।इस दुनिया में सभी परेशान हैं किसी न किसी बात से ,और अपने दिल के सुकून के लिए हर व्यक्ति ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो उसे दो पल का ही सही ,सुकून दे सके । शायद यही सब सोचकर ईश्वर भी दो अनजान लोगों को मिला देता है और यही दोस्ती का रिश्ता कहलाता है ।
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
💐💐💐💐💐💐
वर्षा22@
लेकिन जब हमारे दिल में कुछ अंतर्द्वद्व उठते हैं ,उस समय लगता है कि हम अपनी बातों को किसी से शेयर करें जिससे हमें कुछ शांति या रास्ता मिल सके ।
कभी कभी हमसे छोटे भी हमें सही रास्ता दिखा जाते हैं और कभी हमसे बड़े भी हमारा सही मार्गदर्शन नहींकर पाते ।इस दुनिया में सभी परेशान हैं किसी न किसी बात से ,और अपने दिल के सुकून के लिए हर व्यक्ति ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो उसे दो पल का ही सही ,सुकून दे सके । शायद यही सब सोचकर ईश्वर भी दो अनजान लोगों को मिला देता है और यही दोस्ती का रिश्ता कहलाता है ।
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
💐💐💐💐💐💐
वर्षा22@
- हमारे जीवन में हमसे बहुत सारे लोग मिलते हैं ,लेकिन उनमें से कुछ गिने चुने लोग ही होते हैं जिनसे हम अपने दिल की बात करना चाहते हैं और करते हैं ।जरूरी नही कि वो हमारे बराबर का हो या या हमसे बड़े छोटे ।बात होती है सिर्फ विचारों के और मन के मेल की ।इस दुनिया में हम सभी के साथ सहज नहीं हो सकते ।
लेकिन जब हमारे दिल में कुछ अंतर्द्वद्व उठते हैं ,उस समय लगता है कि हम अपनी बातों को किसी से शेयर करें जिससे हमें कुछ शांति या रास्ता मिल सके ।
कभी कभी हमसे छोटे भी हमें सही रास्ता दिखा जाते हैं और कभी हमसे बड़े भी हमारा सही मार्गदर्शन नहींकर पाते ।इस दुनिया में सभी परेशान हैं किसी न किसी बात से ,और अपने दिल के सुकून के लिए हर व्यक्ति ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो उसे दो पल का ही सही ,सुकून दे सके । शायद यही सब सोचकर ईश्वर भी दो अनजान लोगों को मिला देता है और यही दोस्ती का रिश्ता कहलाता है ।
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
27 SEPTEMBER
Versha Varshney wrote on Surendra Singh Rajput Hamsafar's Timeline.Happy birthday to you
Versha Varshney wrote on Rajurkar Raj's Timeline.Happy birthday to you
Versha Varshney wrote on Lion DK Agarwal Mjf's Timeline.Happy birthday to you
Versha Varshney wrote on Prakriti Avam Paryavaran Sandesh's Timeline.Happy birthday to you
Versha Varshney wrote on Jalaluddin Khan's Timeline.Happy birthday to you
Versha Varshney wrote on Rakesh Kumar Garg's Timeline.Happy birthday to you
Versha Varshney wrote on Deepak Rathore's Timeline.Happy birthday to you
Versha Varshney wrote on Shahid Mansoori's Timeline.Happy birthday to you
Versha Varshney wrote on Rajan Rishi's Timeline.Happy birthday to you
Versha Varshney is with Narendra Sharma Narendra.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आदरणीय सर ।आप यूँ ही हम सबका मार्गदर्शन करते रहें और अपना आशीर्वाद देते रहें ।आपके लिए मेरे दिल में कुछ उद्गार हैं जो समर्पित कर रही हूं ।
#भावों की अभिव्यक्ति सबसे
मुश्किल भरा काम है ,
दर्द को शब्दों में ढाल देना आपके
लिए आसान काम है ।
प्रेरक बनकर जो दूसरों को राह
दिखाए ,... See more
25 SEPTEMBER

जय श्री गणेश मित्रो ,
प्रत्येक वर्ष गणेश जी के घर आगमन पर जो खुशी होती है वो अवर्णनीय होती है ।मेरे पति का जन्मदिन और गणेश जी का विसर्जन दिवस एक ही होता है , अनन्त चौदस ।हर बार पतिदेव ही लेकर जाते थे गणेश जी को ,इस बार मैं उनके साथ गई ।सारे शहर में बहुत धूमधाम से मेला निकलता है ,काफी रौनक भी होती है लेकिन जब गणेश जी के विसर्जन का समय आया तो पता नहीं जाने क्यों मुझे कुछ अच्छा नहीं लगा ।आंखों से आँस... See more
23 SEPTEMBER


जय श्री कृष्णा मित्रो आप सभी का दिन शुभ हो ।आज मेरी बेटी दीप्ति वार्ष्णेय का जन्मदिन है ।
Happy birthday to you .
💐💐दिल से बस यही दुआ निकले ,
पथ में न तेरे कभी अंधेरा हो ।
बनकर प्रकाश देना दूसरों को राह ,
जीवन मे खुशियों का सवेरा हो ।
महफ़िल सजी हो तारों की ,... See more
22 SEPTEMBER
Versha Varshney is with Ganesh Varshney.


जय श्री कृष्णा मित्रो ,अनन्त चतुर्दशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।आज मेरे पतिदेव का अवतरण दिवस है 🎂🎂🎂🎂
तुम जियो हजारों साल ,साल के दिन हों पचास हजार ।
Happy birthday to you☺️☺️
#चल रही हैं सांसे सिर्फ तेरे नाम से ,
जी रहा है कोई सिर्फ तेरे नाम से ।
तुम समझो या न समझो ,
हम तो दीवाने हैं बस प्यार के नाम के ।#
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
19 SEPTEMBER
- कौन बांध पाया है समुद्र के प्रवाह को ,
कौन रोक पाया है सूरज के प्रकाश को ।
अटल है आज भी सुनो कर्म की प्रवंचना ,
अटल है जिंदगी और मौत की अवधारणा।
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
17 SEPTEMBER
Versha Varshney is with Jitendra Tomar.


जय श्री कृष्णा मित्रो ,
परम श्रध्देय अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रथम मासिक पुण्य तिथि पर श्री राम बैंकेट हॉल में 16/9/18 को अलीगढ़ महानगर भा.ज .पा . महिला मोर्चा द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप
काव्यांजलि का आयोजन किया गया ,जिसमें कविगण आदरणीय सर्वश्री प्रेम किशोर "पटाखा", नरेन्द्र शर्मा "नरेन्द्र", सुभाषसिंह तोमर, विजय प्रकाश भारद्वाज, वेद प्रकाश "मणि" (संयोजक), श्रीमती वर्षा वार्ष्णेय, पुनीत भारद्वाज आदि कवियों ने अपने सामयिक सरस, सुन्दर काव्यपाठ किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सतीश गौतम ,महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत आदि ने किया । आयोजन में कोल विधायक मा. अनिल पाराशर भा.ज.पा. के अनेक प्रमुख जन के साथ अन्य सुधी श्रोतागण उपस्थित रहे ।संचालन महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुलिका राघव जी ने किया ।प्रिय मित्र वर्षा गौर को हार्दिक धन्यवाद ।
14 SEPTEMBER
- आपकी छोटी सी पहल किसी के लिए वरदान भी हो सकती है ।
Versha Varshney updated her status.अक्सर जिंदगी बहुत कड़े इम्तहान लेती है। पेपर की परीक्षा से जिंदगी की परीक्षा कहीं बहुत बड़ी होती है ।
वर्षा 22@
12 SEPTEMBER

#सर्वप्रथम तुम पूजे जाते ,
देवों के देव हो कहलाते ।
विघ्नराज हो तुम हमारे ,
सारे संकट तुम ही मिटाते ।#
ॐ गंग गणपतये नमः
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
11 SEPTEMBER
Versha Varshney is with Manvir Singh Tomar.
आपके जन्मदिन पर आपको हमारे परिवार की ओर से अनन्त शुभकामनाएं ।ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ और कामयाब रखे और आप इसी तरह लोगों के मध्य अपना रुतबा बनाये रखें ।
(मनवीर सिंह तोमर ,जिला संयोजक धर्म जागरण विभाग Rss ,वरिष्ठ समाजसेवी अलीगढ़)
बहुत बहुत बधाई 💐💐
#कुछ लोगों की बातें छिप जाती हैं ,
कुछ लोगों की बातेँ छप जाती हैं ।
ये दुनिया है ........जनाब ।
हस्तियां कम नहीं दुनिया में ,... See more
10 SEPTEMBER
7 SEPTEMBER
Versha Varshney updated her status.मंजिलों पर पहुंचकर भी जज्बात अधूरे ही रहे ,
तन्हा तन्हा जाने क्यों मेरे अरमान रहे।
बस्तियां ईमान की खाकसार हुई ,
मंदिरों में फिर भी घंटा मेहरबान हुए ।
तलब लगी थी बहुत आँसुओं को
बहकने की गुमनाम अंधेरों में ।... See more
6 SEPTEMBER







No comments:
Post a Comment