versha varshney {यही है जिंदगी }
जय श्री कृष्णा मित्रो,
यही है जिंदगी में मैंने मेरे और आपके कुछ मनोभावों का चित्रण करने की छोटी सी कोशिश की है !
हमारी जिंदगी में दिन प्रतिदिन कुछ ऐसा घटित होता है जिससे हम विचलित हो जाते हैं और उस अद्रश्य शक्ति को पुकारने लगते हैं !
हमारे और आपके दिल की आवाज ही परमात्मा की आवाज है ,जो हमें सबसे प्रेम करना सिखाती है !
Bec Love iS life
and Life is God .
Followers
Thursday, 10 May 2018
७६,भाग्य
हमारा भाग्य हमसे दो कदम आगे चलता है । सही मायने में ईश्वर हमें हर पल आगाह करते हैं कि किसी भी मोड़ पर हिम्मत मत हारो ।सच्चे मन से मेहनत करते रहो ।हो सकता है भविष्य में ईश्वर ने आपके लिए कुछ और बहुत अच्छा सोच रखा हो ।
Very good
ReplyDelete