79,Maa
माँ प्यारी माँ ******
जिंदगी की सबसे बड़ी कमी माँ *
स्वयं कष्ट सहकर भी जो बच्चों को प्यार दे वो है माँ*
इंसान की तो बात ही क्या
ईश्वर की भी जरूरत है माँ*
माँ* प्यार का मजबूत धागा
टूटकर भी जो न टूट पाता
माँ *जीवन का सच्चा नाता ,
मृत्युपर्यन्त भी साथ निभाता।
तुम हो तो संसार भी साथ देता
बिन तेरे जीना भी दुष्कर है माँ *
जिंदगी की सबसे बड़ी कमी माँ *
स्वयं कष्ट सहकर भी जो बच्चों को प्यार दे वो है माँ*
इंसान की तो बात ही क्या
ईश्वर की भी जरूरत है माँ*
माँ* प्यार का मजबूत धागा
टूटकर भी जो न टूट पाता
माँ *जीवन का सच्चा नाता ,
मृत्युपर्यन्त भी साथ निभाता।
तुम हो तो संसार भी साथ देता
बिन तेरे जीना भी दुष्कर है माँ *
No comments:
Post a Comment