Followers

Saturday 6 May 2017

                                 ७९ .आरक्षण 

मित्रो gud evng जय श्री कृष्णा ,
हमारे देश में शिक्षित बेरोजगारों की कमी नहीं ।क्यों ?बजह साफ़ है हर क्षेत्र में आरक्षण का होना ।यदि किसी विभाग में 100 सीट हैं तो उन सबमें भी आरक्षण पहले से तय है ।क्या ये युवाओं के साथ अन्याय नहीं है ।आरक्षण की बजह से एक अच्छी %वाला रह जाता है जबकि कम %वाला उस सर्विस को प्राप्त कर लेता है ।क्या आरक्षण जातिगत होना सही है या आर्थिक आधार पर क्योंकि यदि जाति के आधार पर होता है तो एक पैसे वाला और पैसे वाला होता जाता है और आर्थिक आधार पर तो एक सही व्यक्ति उस नौकरी का हक़दार होगा ।तो आपकी नजरों में जातिगत आरक्षण एक कुरीति है या आर्थिक आधार अच्छा है ।कृपया अपनी राय अवश्य दें ।

No comments:

Post a Comment