Followers

Tuesday, 13 September 2016

                        ८८.सम्मान समारोह 

जय श्री कृष्णा मित्रो ,कल 11/9/16 को आगमन सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के कार्यक्रम में पुष्पगंधा काव्यसंकलन का लोकार्पण हुआ ,जिसमें मेरी रचनाएं भी शामिल हैं ।ये सारा कार्यक्रम पिलखुवा में महाराजा अग्रसेन कॉलेज में हुआ ।काव्यपाठ के साथ साथ ,आदरणीय पवन जैन और डॉ अशोक मधुप जी से सम्मान पाकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई ।आदरणीय पवन जैन जी और डॉ अशोक मधुप जी का बहुत बहुत धन्यबाद ।


No comments:

Post a Comment