९५.जिंदगी की हकीक़त
आज के हालात पर मेरी रचना" जग प्रेरणा"रायपुर में ,
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjb-K6z0hCIzWPN5yj1ka8HC0dxiA_uONgwAOutb52fuw6VP4DLcSKglULZmAtq-vbXAxB4I4LxCWkSBb0fNBaz4s-5LX5pvIJk6W4DRA9g6a9GEH3uZwN0nnGDLdOhq0eazVrDcHXCqQEx/s400/14492330_1863840107193652_6379410657738518581_n.jpg)
जिंदगी की हकीकत को इस तरह भुलाया न करो ,
झूठ को सच मानकर यूँ मजाक उड़ाया न करो।
खेल है ताश के पत्तों जैसा ये दुनिया ,
कभी किसी को बेगम ,तो किसी को बादशाह बनाया न करो ।
तारीफ़ में क्यों करते हो किसी की कंजूसी ,
मखमल में टाट के पैबंद तो न लगाया करो ।
सुराही दार गर्दन के पीछे कब तक भागोगे ,
कभी तो घड़े के पानी को भी मुँह लगाया करो।
ख़बरों के मौहल्ले बहुत हो गए हैं आजकल ,
अजी कभी तो सच्चाई को भी नजरों में भर लिया करो ।
दूसरों की क्यों धज्जियाँ उड़ाते हो भरी महफ़िलों में ,
कभी तो अपने गिरेबान में भी झाँक लिया करो।
गुम हो जाते हैं कुछ शब्द मजलूमों की तरह ,
कभी तो वर्षा की बूंदों से भी सीख लिया करो।
बना लेता है अपने लिए जगह वो भरी दुनिया में ,
कभी तो सूरज की तरह रौशनी फैलाया करो ।
No comments:
Post a Comment