१०६ सम्मान समारोह
जय श्री कृष्णा मित्रो शुभ संध्या ,अक्रूर धाम गोपीनाथ फाउंडेशन मथुरा वृंदावन के तत्वाधान में बहुप्रतिक्षित श्रीअक्रुरग्रन्थ का विमोचन १६ अक्टूबर को आगरा रोड स्थित कैलाश फार्म अलीगढ़ में आयोजित किया गया |ग्रन्थ का विमोचन अखिल भारतीय श्री वैश्य बारह्सैनी महासभा के संरक्षक श्यामाचरण वार्ष्णेय की पत्नी ,डीजीपी आसाम प्रदीप कुमार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रकुमार गुप्ता आदि सम्मानित सदस्यों द्वारा किया गया | इस अवसर पर पूर्व महापौरआशुतोष वार्ष्णेय ,पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय आदि समाज के काफी वरिष्ठ सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे | इस कार्यक्रम में मेरा भी काव्य पाठ, अक्रूर धाम फाउंडेशन और अखिल भारतीय श्री वैश्य बारह्सैनी महासभा की महामंत्री सुनीता वार्ष्णेय द्वारा सम्मान किया गया | ये मेरे लिए बहुत हीअद्भुत अनुभूति रही | अक्रूर धाम गोपीनाथ फाउंडेशन और सुनीता वार्ष्णेय दीदी का मैं तहेदिल से आभार व्यक्त करती हूँ | धन्यवाद ;
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
No comments:
Post a Comment