६७,पहल
जय श्री कृष्णा मित्रो ,
एक छोटी सी पहल कुछ दिल की बातें दिल से ,
आज भी हमारे देश में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने का मतलब है बहुत सारी समस्याओं से दो ,चार होना ! मकान ,दूकान बच्चों की पढाई लिखाई ,शादी के लिए दहेज़ की चिंता और भी बहुत सारे तनाव ! घर के मुखिया की सारी उम्र इसी में निकल जाती है !अपने लिए वक्त ही कहाँ मिलता है ? ऐसे में यदि घर के मुखिया को कोई बड़ी बीमारी हो जाती है ,तो सारा घर ही तनाव में रहता है ! अमीर व्यक्ति तो अपने लिए इंतजाम कर लेता है लेकिन क्या मध्यम वर्ग के लिए भी कोई ऐसी योजनायें हैं जिनसे आसानी से बड़ी बीमारियों का खर्चा भी हो जाए और तनाव भी कम हो सके ! अगर आप में से किसी को जानकारी हो तो जरूर बताएं जिससे सभी लोग लाभ उठा सकें ! सोचने लिखने और पढने में जो बातें आसान लगती हैं, अक्सर वो बहुत बड़ी होती हैं ! धन्यवाद
एक छोटी सी पहल कुछ दिल की बातें दिल से ,
आज भी हमारे देश में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने का मतलब है बहुत सारी समस्याओं से दो ,चार होना ! मकान ,दूकान बच्चों की पढाई लिखाई ,शादी के लिए दहेज़ की चिंता और भी बहुत सारे तनाव ! घर के मुखिया की सारी उम्र इसी में निकल जाती है !अपने लिए वक्त ही कहाँ मिलता है ? ऐसे में यदि घर के मुखिया को कोई बड़ी बीमारी हो जाती है ,तो सारा घर ही तनाव में रहता है ! अमीर व्यक्ति तो अपने लिए इंतजाम कर लेता है लेकिन क्या मध्यम वर्ग के लिए भी कोई ऐसी योजनायें हैं जिनसे आसानी से बड़ी बीमारियों का खर्चा भी हो जाए और तनाव भी कम हो सके ! अगर आप में से किसी को जानकारी हो तो जरूर बताएं जिससे सभी लोग लाभ उठा सकें ! सोचने लिखने और पढने में जो बातें आसान लगती हैं, अक्सर वो बहुत बड़ी होती हैं ! धन्यवाद
No comments:
Post a Comment