एक छोटी सी न्यूज़ को इतना बड़ा बनाकर आखिर सोशल मीडिया क्या दिखाना चाहता है ।एक चिंगारी कितने ही घरों को बेघर कर देती है ।किसी राजनीतिक पार्टी का कुछ नहीं बिगड़ता लेकिन कितने बच्चे अनाथ हो जाते हैं ।क्या सारे हिन्दू या सारे मुसलमान गलत हैं ?कभी देखा है आज भी कितने लोग एक साथ बैठकर खाते पीते है ,काम भी करते हैं ।ऐसी चिंगारी सिर्फ कुछ लोगो का भला कर जाती है ।अपनी प्रसिद्धि पाने के लिए क्या आपस में लड़ाई करवाना जरूरी है ?मुद्दे और भी है फेमस होने के लिए । pls अफवाह फैलाना बंद कीजिये ।
No comments:
Post a Comment