४८,यादें
एक खुबसूरत सा अहसास
जब तुम्हारी आवाज सुनी
सुनकर लगा आज भी किसी को
मेरी याद है , दूरसे आतीहुई
वो दिल को छू लेने वालीअदा ,
वो तुम्हें जाते हुए एक बार
पलटकर देखने की हसीं याद
ताजा हो उठी ..
..............सच हीतो कहा है किसीने
यादें कभी मरती नहीं,
मर जाता है इंसान !
चाहे कोई कितना भी कहे
ये दिल बड़ा नादान !
No comments:
Post a Comment