versha varshney {यही है जिंदगी } जय श्री कृष्णा मित्रो, यही है जिंदगी में मैंने मेरे और आपके कुछ मनोभावों का चित्रण करने की छोटी सी कोशिश की है ! हमारी जिंदगी में दिन प्रतिदिन कुछ ऐसा घटित होता है जिससे हम विचलित हो जाते हैं और उस अद्रश्य शक्ति को पुकारने लगते हैं ! हमारे और आपके दिल की आवाज ही परमात्मा की आवाज है ,जो हमें सबसे प्रेम करना सिखाती है ! Bec Love iS life and Life is God .
ज्योतिष पूजा पाठ आज बन गया अखाड़ा,
जिसकी लाठी उसकी भैंस जैसा हो गया नजारा । चार किताबें पढ़कर भविष्य आपका बताते हैं , अपने कल की खबर नहीं ,लोगों का भविष्य बताते हैं । कोई सुनाये लाल किताब ,तो कोई पीली बांचता है , लोगों से लेकर मोटी रकम अपनी तिजोरी भरता है । पढ़ लिखकर भी बने अन्धविश्वासी ,कोई इन्हें समझाए । जीवन है उस शक्ति के हाथों कोई तो राह दिखाये । टीवी में मिल जाते है कैसे सच्चे पंडित , हमें नहीं मिला आज तक जो सच्ची बात बताये । कोई टैरो कार्ड रीडर ,कोई अंक ज्योतिष बताता है , कोई हस्त रेखा ग्यानी कोई लाल किताब पढ़ाता है । कोई वैदिक ज्योतिष सुनाता ,तो कोई फेस रीडिंग कराता है । कोई हस्ताक्षर पढ़ने वाले तो कोई प्रश्न कुंडली सुनाता है किससे पूछें अपना हाल दिल बड़ा घबराता है , जब देनी पड़ती है नोटों की गड्डी ,इंसान हैरान रह जाता है । टीवी पर देखो कैसी बाढ़ आई है , भाग्य बताने वाले बन गए सेठ और पूछने वालों की लगी दुहाई है । जो खुद हैरान है अपने भाग्य पर ,वो कैसे औरों का भाग्य बतायेगा , वो बैठा है ऊपरवाला ,वही सिर्फ सच बतायेगा । अच्छा किया ईश्वर ने जो लेखा जोखा रखा अपने हाथों में , नहीं तो बेचारा इंसान आने वाले दुःख सुख को सोचकर ही मर जाएगा । |
No comments:
Post a Comment