Followers

Saturday, 10 February 2018

                         २२,हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम 



जय श्री कृष्णा मित्रो ,कल 2/2/18 को।अलीगढ़ की प्रदर्शनी में हिंदी प्रोत्साहन समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें अलीगढ़ और बाहर के भी कवि और साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया ।देश के जाने माने हास्य व्यंग्य कवि श्री प्रेम किशोर पटाखा सहित डॉ दिनेश शर्मा ,नरेंद्र शर्मा नरेंद्र ,श्री ओम वार्ष्णेय ,पूनम वार्ष्णेय पूनम ,सुभाष तोमर ,वेद प्रकाश मणि ,अनिल नवरंग आदि मौजूद रहे।आपकी मित्र को शहर विधायक आदरणीय संजीव राजा जी के कर कमलों से सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ ।

No comments:

Post a Comment