versha varshney {यही है जिंदगी }
जय श्री कृष्णा मित्रो,
यही है जिंदगी में मैंने मेरे और आपके कुछ मनोभावों का चित्रण करने की छोटी सी कोशिश की है !
हमारी जिंदगी में दिन प्रतिदिन कुछ ऐसा घटित होता है जिससे हम विचलित हो जाते हैं और उस अद्रश्य शक्ति को पुकारने लगते हैं !
हमारे और आपके दिल की आवाज ही परमात्मा की आवाज है ,जो हमें सबसे प्रेम करना सिखाती है !
Bec Love iS life
and Life is God .
Followers
Saturday, 25 June 2016
१३.geet कौन याद रखता है किसी के गीतों को , सबको सिर्फ अपना दर्द याद रहता है ! आया ऐसा मुफलिसी का ज़माना , हर दिल को सिर्फ चेहरा याद रहता है !!
No comments:
Post a Comment