versha varshney {यही है जिंदगी }
जय श्री कृष्णा मित्रो,
यही है जिंदगी में मैंने मेरे और आपके कुछ मनोभावों का चित्रण करने की छोटी सी कोशिश की है !
हमारी जिंदगी में दिन प्रतिदिन कुछ ऐसा घटित होता है जिससे हम विचलित हो जाते हैं और उस अद्रश्य शक्ति को पुकारने लगते हैं !
हमारे और आपके दिल की आवाज ही परमात्मा की आवाज है ,जो हमें सबसे प्रेम करना सिखाती है !
Bec Love iS life
and Life is God .
Followers
Saturday, 30 December 2017
२००,औरत
ॐ नमः शिवाय मित्रो ,शुभ संध्या । आज नारी हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व बना रही है ,लेकिन क्या आज भी वो सही मायने में वो सम्मान पा रही है जिसकी वो हक़दार है ।नारी के जीवन पर मेरी रचना को प्रतिरूप देने के लिए आभार हिंदी दैनिक "वर्तमान अंकुर" नोएडा
No comments:
Post a Comment