१६७,शेर
काश व्हाट्स एप और fb की तरह,
जिंदगी भी इनस्टॉल हो जाती ।
न होती किसी से जुदाई ,
बिछुड़े हुओं से मुलाकात हो पाती ।
??????????????????????????
दीप से दीप कभी न जलाना ,
गर जीवन में खुश है रहना ।
प्यार की बाती बड़ी डालना ,
सहज होगा जीवन चलाना ।
गर जीवन में खुश है रहना ।
प्यार की बाती बड़ी डालना ,
सहज होगा जीवन चलाना ।
No comments:
Post a Comment