४२ ,ज्ञान गंगा
जय श्री कृष्णा मित्रो ,कल 6/3/18 को ज्ञान गंगा पत्रिका का वार्षिक उत्सव और होली मिलन समारोह अलीगढ़ के उषा गार्डन में आयोजित किया गया।समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और काव्य पाठ भी हुआ ।आदरणीय श्री मंगलसैन वार्ष्णेय जी की अध्यक्षता में श्री भूपेंद्र जैन प्रशासनिक अधिकारी अमर उजाला अलीगढ़ ने दीप प्रज्ज्वलन किया ।आपकी मित्र ने काव्यपाठ किया और श्री अनिलराज गुप्ता संपादक "ज्ञान गंगा" द्वारा सम्मानित भी हुई ।ज्ञान गंगा का कारवां यूँ ही चलता रहे और हम सभी को ज्ञान देता रहे ।बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञान गंगा ।
No comments:
Post a Comment