५०,पाबंद नारी
जय श्री कृष्णा मित्रो आपका दिन शुभ हो ।कनाडा से प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका प्रयास के मार्च अंक से साभार ।
आजादी के बाद भी नारी अस्मिता एक बहुत बड़ा सवाल है ।पुरुष प्रधान समाज में नारी होना आज भी एक गुनाह है ।
जीवन है ये जीवन है ये कैसा कारवाँ ,
जीते रहे हम हमेशा खुद का दिल दुखा ।
कैसी हैं ये मजबूरियां कैसी हैं ये रूढ़ियाँ,
हर तरफ सजी हैं जैसे मौत की खामोशियाँ ।
माँ भी रोती यहाँ, बेटी से भी दूरियां ,
बेटे की चाह में बेटी को करते कत्ल यहां।
आजादी के बाद भी नारी अस्मिता एक बहुत बड़ा सवाल है ।पुरुष प्रधान समाज में नारी होना आज भी एक गुनाह है ।
जीवन है ये जीवन है ये कैसा कारवाँ ,
जीते रहे हम हमेशा खुद का दिल दुखा ।
कैसी हैं ये मजबूरियां कैसी हैं ये रूढ़ियाँ,
हर तरफ सजी हैं जैसे मौत की खामोशियाँ ।
माँ भी रोती यहाँ, बेटी से भी दूरियां ,
बेटे की चाह में बेटी को करते कत्ल यहां।
क्यों है हर मोड़ पर नारी को पाबंदियां ,
घूरती नजरों से बढ़ती जीने की दुश्वारियां
नारी बिन पुरुष है अधूरा पुरुष के बिन नारी जहां ,
किसने सिखाया समाज को दोगलापन यहां ।
सच को हमेशा नकारता रहा झूठ केबहकाबे में ,
घूरती नजरों से बढ़ती जीने की दुश्वारियां
नारी बिन पुरुष है अधूरा पुरुष के बिन नारी जहां ,
किसने सिखाया समाज को दोगलापन यहां ।
सच को हमेशा नकारता रहा झूठ केबहकाबे में ,
जिंदगी की गाड़ी नहीं चलती दोनों पहियों के बिना ।
शिव और शक्ति भी हैं एक दूसरे के पूरक जहां ,
किसने सिखाई समाज को विद्रूपता यहां।
एक बार हटाकर तो देखो शिव से इ की मात्रा ,
नजर आएगा आंखों को सिर्फ शव ही यहां,
नजर आएगा ये संसार सिर्फ एक घोर श्मशान यहां ।
शिव और शक्ति भी हैं एक दूसरे के पूरक जहां ,
किसने सिखाई समाज को विद्रूपता यहां।
एक बार हटाकर तो देखो शिव से इ की मात्रा ,
नजर आएगा आंखों को सिर्फ शव ही यहां,
नजर आएगा ये संसार सिर्फ एक घोर श्मशान यहां ।
No comments:
Post a Comment