४४,जूरी अवार्ड
जय श्री कृष्णा मित्रो , 10 /3/18 को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी ओडिटोरियम में "आगमन साहित्यिक और सांस्कृतिक समूह" द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें आपकी मित्र को भी (स्पेशल जूरी अवार्ड )से सम्मानित किया गया ।देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का विशेष सम्मान किया गया ।दिल को मोहने वाले और समाज को द्रवित कर देने वाले कार्यक्रम का अनोखा संगम देखने को मिला ।हर व्यक्ति को अपना दुख बड़ा दिखाई देता है ,लेकिन जब सामाजिक संस्थाएं उन लोगों को भी सामने लाती हैं जिनका दुख अवर्णनीय होता है तब ऊपरवाले का शुक्रगुजार किये बिना नहीं रहा जाता ।दिल को झकझोरने वाले सुंदर और प्रेरणादायक आयोजन के लिए आदरणीय पवन जैन सर और आगमन परिवार का तहेदिल से शुक्रिया ।
No comments:
Post a Comment