Followers

Sunday 17 March 2019

                                      113 ,24 july 2018 



"राष्ट्रीय कवि संगम" एवं "आगमन " साहित्यिक-सांस्कृतिक समूह के तत्वावधान में दि0 23-07-2018 को हिन्दू इण्टर कॉलेज , अलीगढ़ के सभागार में मासिक काव्य गोष्ठी के रूप में , महाकवि पद्म भूषण गोपालदास "नीरज" को समर्पित "काव्यांजलि" संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री यादराम शर्मा ने की तथा सञ्चालन आदरणीय नरेन्द्र शर्मा "नरेन्द्र" ने किया । सरस्वती-वंदना श्री मुकेश उपाध्याय ने प्रस्तुत की । विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश कुमार (एसो0 प्रोफेसर , बागला डिग्री कॉलेज , हाथरस ) रहे । सभी कवि/कवयित्रियों ने माँ सरस्वती , वीर सेनानी चन्द्र शेखर "आज़ाद" एवं गीत ऋषि "नीरज" जी को पुष्पार्चन एवं दीप-प्रज्ज्वलन कर भावपूर्ण काव्यांजलि प्रस्तुत की । इस आयोजन में सर्वश्री यादराम शर्मा, नरेन्द्र शर्मा "नरेन्द्र" , डॉ. राजेश कुमार , कुँवरपाल उपाध्याय "भँवर", श्री ओ३म वार्ष्णेय , एड. तेजवीर सिंह त्यागी , सुभाषसिंह तोमर , डॉ. दौलतराम शर्मा , मुकेश उपाध्याय , मनोज नागर , भुवनेश चौहान "चिंतन"(खैर) , पाड़ी अलीगढ़ी , आपकी मित्र वर्षा वार्ष्णेय , श्रीमती पूनम शर्मा "पूर्णिमा", सुधांशु गोस्वामी , जितेन्द्र मित्तल एवं राजकुमार "राज" आदि कवि/कवयित्रियों ने अपनी मार्मिक एवं सरस रचनाओं से गीत-ऋषि को काव्यांजलि दी ।नीरज जी के घर भी जाना हुआ जहां पुरानी यादें ताजा हो उठी ।

No comments:

Post a Comment