112.
हमारे दुखी होने का सबसे बड़ा कारण हमारा अतीत है क्योंकि अतीत को याद करके हम अपने वर्तमान में कभी खुश रह ही नहीं पाते ।कभी अतीत की खुशियाँ रुलाती हैं तो कभी अतीत के दर्द जीने नहीं देते और वर्तमान हाथ से फिसलता चला जाता है ।न जाने क्यों ,हम सभी जानकर भी अनजान बनते हैं कि बीता हुआ वक़्त कभी वापस नहीं आ सकता फिर भी खुद को अतीत में ले जाकर जाने क्या ढूँढने की कोशिश में वर्तमान को भी भूल जाते हैं और..............
No comments:
Post a Comment