112.जिंदगी तेरी वफ़ादारियाँ और सहन नहीं होती ,
मौत से ज्यादा करीब तू भी तो नहीं ।
लहू का रंग तो एक ही है ,
फिर जातियों का बँटवारा
क्यों और किसके लिए ??
फैला रहे हैं जो उन्माद
जाति की आड़ में
क्या भला कर रहे हैं वो
समाज के लिए ????
फिर जातियों का बँटवारा
क्यों और किसके लिए ??
फैला रहे हैं जो उन्माद
जाति की आड़ में
क्या भला कर रहे हैं वो
समाज के लिए ????
No comments:
Post a Comment