जय श्री कृष्ण , प्रियाकांत जू और अक्षय पात्र मंदिर वृंदावन के दर्शन हुए ।अक्षय पात्र मंदिर में पुजारी जी का कहना था कि गीता जयंती चल रही है आपको यहाँ से गीता दर्शन जरूर लेना चाहिए । मैंने कहा हमारे घर में गीता पहले से ही है ,लेकिन गीता के सार को कितने लोग अपने जीवन में उतार पाते हैं ।गीता के मूल सिद्धांत को जिस दिन हम सभी ने चरितार्थ कर लिया फिर तो इस संसार में दुख का नामोनिशान ही मिट जाएगा । *जो हुआ अच्छे के लिए हुआ । *जो हो रहा है उसमें भी अच्छाई है । *जो होगा वो भी अच्छे के लिए ही होगा । फिर हम सभी इतने परेशान और दुखी क्यों ? आइये अपने जीवन में गीता के सार को ग्रहण करें और सबके मंगल की कामना करें । वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़
|
|
No comments:
Post a Comment