versha varshney {यही है जिंदगी }
जय श्री कृष्णा मित्रो,
यही है जिंदगी में मैंने मेरे और आपके कुछ मनोभावों का चित्रण करने की छोटी सी कोशिश की है !
हमारी जिंदगी में दिन प्रतिदिन कुछ ऐसा घटित होता है जिससे हम विचलित हो जाते हैं और उस अद्रश्य शक्ति को पुकारने लगते हैं !
हमारे और आपके दिल की आवाज ही परमात्मा की आवाज है ,जो हमें सबसे प्रेम करना सिखाती है !
Bec Love iS life
and Life is God .
Followers
Saturday, 28 December 2019
78,
खुद के बजूद को भुलाकर
जीना उतना ही कठिन है जैसे शरीर में धड़कन के बिना संचार होना। जिंदगी तुझे जीने के लिए ******* खुद को भुलाकर भी देख लिया # *******सच में जिंदगी जीना आसान कहाँ ?
No comments:
Post a Comment